
हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर पालिका मंगलौर ने पशुओं के गोबर को नालियों में बहाने वाले 30 पशु पालकों के खिलाफ कार्रवाई के रूप में दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पालिका ने 18 पशु पालकों से दो-दो हज़ार का जुर्माना वसूला हैं जबकि जुर्माना न देने पर 12 पशु पालकों की आरसी काट कर राजस्व विभाग को भेजी हैं।
मंगलौर नगर के कई मोहल्लों में लंबे समय से पशु पालकों की ओर से नालियों में पशुओं के गोबर को बहाया जा रहा है। गोबर बहाने से नालियों की सफ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही। लोगों की ओर से मामले की शिकायत पालिका से की जा रही थी। चेतावनी के बावजूद कोई असर न होने पर पालिका ने 30 पशु पालकों पर दो-दो हज़ार का जुर्माना किया, जबकि जुर्माना जमा न करने वाले 18 पशु पालकों की आर सी काट कर तहसील को भेज दी हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
