HimachalPradesh

शिमला : भराड़ी पुलिस लाइन में घटिया खाना पर कार्रवाई, पूरा मैस स्टाफ बदला

शिमला, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिमला की भराड़ी स्थित पुलिस लाइन में जवानों को परोसे जा रहे घटिया खाने के मामले में अब कार्रवाई की गई है। पुलिस विभाग ने पूरे मैस स्टाफ को तुरंत प्रभाव से बदल दिया है। साथ ही अब मैस के लिए खाद्य सामग्री की खरीद एक परचेज कमेटी की देखरेख में की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की शिकायतें दोबारा न उठें।

जानकारी के अनुसार भराड़ी पुलिस लाइन के कुछ जवानों ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि उन्हें मैस में बेहद खराब गुणवत्ता का खाना दिया जा रहा है। जवानों ने बताया कि मैस में इस्तेमाल होने वाली सब्जियां गली-सड़ी होती हैं और खाने में साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जाता। खाना बनाने वाले कुक भी लापरवाही बरत रहे हैं। जवानों की शिकायत के बाद यह मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया।

शिकायत की जांच डीएसपी अमर सिंह ने की। जांच में जवानों की शिकायतें सही पाई गईं, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरा मैस स्टाफ बदल दिया गया। डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि जवानों की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और अब नए स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि मैस के लिए जो भी सामग्री खरीदी जाएगी, अब वह परचेज कमेटी की निगरानी में खरीदी जाएगी, ताकि खाने की गुणवत्ता बनी रहे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो।

गौरतलब है कि मैस में घटिया खाने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुधारात्मक कदम उठाए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top