हरिद्वार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भगवानपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर छापेमारी कर ढाई कुंतल गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। छापेमारी की भनक लगते ही आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना पुलिस को क्षेत्र के ग्राम सिकरौड़ा निवासी कुछ व्यक्तियों द्वारा पीर डांडी वाली सड़क पर खोखरों के पास, सुधा शेख के आम के बाग में गाय काटने की मुखबिर द्वारा सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आम के पेड़ों की आड़ में गौकशी होते देख घेराबंदी कर दबिश दी तो पांच व्यक्ति कुल्हाड़ी से मांस की काट-छाँट कर रहे थे। पुलिस को आते देखकर आरोपित फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस टीम ने मौके से लगभग 250 किलोग्राम गौमांस, एक गौवंशीय खाल, लोहे की कुल्हाडि़यां बरामद की। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
