
जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाल ही में आई अचानक बाढ़ से उच्च शिक्षा संस्थानों के ढांचे को भारी क्षति पहुँचने और शैक्षणिक गतिविधियों के प्रभावित होने के बाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग शांतमनु ने जीजीएम साइंस कॉलेज और सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स का दौरा किया। उनके साथ जम्मू डिवीजन कॉलेजों के नोडल प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रविंदर टिक्कू भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता, प्रिंसिपल जीजीएम साइंस कॉलेज और प्रो. (डॉ.) राजिंदर सिंह, प्रिंसिपल एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने उन्हें विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक ब्लॉकों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों और छात्रावासों में जलभराव होने के साथ-साथ फर्नीचर, उपकरण और अध्ययन सामग्री को नुकसान पहुँचा है। जीजीएम साइंस कॉलेज का बॉटनिकल गार्डन, लॉन, बाउंड्री वॉल और अन्य हरित क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं, जबकि एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स में ढांचागत क्षति के कारण कक्षाओं और छात्र सुविधाओं का संचालन बाधित हुआ है।
निरीक्षण के दौरान शांतमनु ने स्थिति पर गंभीर चिंता जताई और छात्रों व स्टाफ को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को आश्वस्त किया कि उच्च शिक्षा विभाग शैक्षणिक गतिविधियों की जल्द से जल्द बहाली के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कॉलेजों से कहा कि क्षति और तात्कालिक आवश्यकताओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने दोहराया कि विभाग का संकल्प है कि उच्च शिक्षा संस्थानों की बुनियादी ढांचा संरचना को और अधिक लचीला बनाया जाए ताकि भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं का बेहतर सामना किया जा सके। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक स्थलों की सुरक्षा आवश्यक है ताकि शिक्षण और शोध कार्य अबाध रूप से जारी रह सकें।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
