Madhya Pradesh

बैंकों में लंबित प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत कर ऋण वितरित कराएं : एसीएस गुप्ता

शासन

– एसीएस गुप्ता ने की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा

भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्‌योग विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केसी गुप्ता ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए बैंकर्स को निर्देश दिए कि बैंकों में लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र स्वीकृत कर ऋण वितरण कराया जाए। अस्वीकृत प्रकरणों की पुनः समीक्षा की जाए तथा छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण प्रकरण अस्वीकृत नहीं किये जाएं।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रगति के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक गुरुवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय, भोपाल में कुटीर एवं ग्रामोद्‌योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के.सी. गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश के 19 बैंकों के राज्य समन्वयकों ‌द्वारा भाग लिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया की सेवा पखवाड़ा के अवसर पर 26 एवं 29 सितम्बर 2025 को प्रदेश के सभी बैंक शाखाओं में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए विशेष अभियान आयोजित किया जाए। इस अभियान के दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के हितग्राहियों को आमंत्रित कर स्वीकृत ऋणों का वितरण किया जाएगा।

बैठक के दौरान आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प श्री मदन विभीषण नागरगोजे, कन्वेनर एसएलबीसी धीरज गोयल, डीजीएम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रमोद मिश्रा, राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सुजीत घोष, उप संचालक हथकरघा एवं हस्तशिल्प एम के बांगडे, सहायक संचालक हाथकरघा एवं हस्तशिल्प संजय श्रीवास्तव, मुनेश गव्हाडे, क्षितिज महेंद एवं कृति चौधरी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लंबित ऋण आवेदनों के स्वीकृति संबंधी समीक्षा की गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top