
— गोपी राधा बालिका इण्टर कॉलेज में यातायात जागरुकता पर विशेष व्याख्यान
वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी रवींद्रपुरी में स्थित गोपी राधा बालिका इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को यातायात एसीपी सोमवीर सिंह सिरोही ने छात्राओं से संवाद कर यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि घर से निकलने से पहले जेब में जिस प्रकार पैसे लेकर निकलते हैं वैसे समय भी लेकर निकलना चाहिए। क्योंकि विलम्ब होने पर लोग जल्दबाजी करते हैं और वही दुर्घटना का कारण बन जाता है।
एसीपी ने डिजिटल बोर्ड पर सड़क के प्रकारों से चलने का तरीका बताया। साथ ही छात्राओं के सवाल का जबाब भी दिया। एसीपी यातायात ने सही जवाब देने वाली छात्राओं को सौ रुपये नकद और मेडल से सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप निरीक्षक, यातायात देवेंद्र बरनवाल ने पावर पाइंट के जरिए छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने मोटर वेहिकल अधिनियम के बारे में बताया। साथ ही कहा कि हर तीन मिनट पर एक व्यक्ति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होती है। मरने वालों में सर्वाधिक युवा वर्ग होता है। इस आंकड़े को शून्य करना ही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या नीति जायसवाल, संचालन कोआर्डिनेटर रत्नेश गोविंद व धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक डा. अभिनव भट्ट ने किया। विद्यालय की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्मृति साह ने एसीपी यातायात को काशी के मेले पर आधारित विशेष पुस्तक भेंट की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
