RAJASTHAN

सड़क किनारे खड़ा तेजाब से भरा टैंकर पलटा: टैंकर से तेजाब का रिसाव होने से मचा हड़कंप

सड़क किनारे खड़ा तेजाब से भरा टैंकर पलटा: टैंकर से तेजाब का रिसाव होने से मचा हड़कंप

जयपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । चंदवाजी थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित खोजावाला मोड के पास शनिवार दोपहर को सड़क किनारे खड़ा तेजाब से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने पर टैंकर से तेजाब का रिसाव होने से सनसनी फैल गई। इसके टैंकर चालक ने शोर करना शुरू किया। जहां लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची जिस पर पुलिस ने एक तरफ का रास्ता रोक कर ट्रैफिक को दूसरी मार्ग से निकाला गया। वहीं दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर टैंकर पर पानी डाला और फिर क्रेन की सहायता से टैंकर को खड़ा किया।

थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि टैंकर चालक ने जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित खोजावाला मोड की मुख्य सड़क के किनारे टैंकर को खड़ा किया था। जहां मिट्टी में धंसने से टैंकर पलट गया। इससे तेजाब रिसाव होने लगा। टैंकर गुजरात से तेजाब लेकर दिल्ली होता हुआ उत्‍तरप्रदेश जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर एक तरफ का रास्ता रोक दिया गया है। पानी का छिड़काव कर तेजाब के असर और गंद को कम किया गया है और क्रेन की सहायता से टैंकर को खड़ा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top