CRIME

सिरसा: छात्रा को फोन पर धमकी देने वाला आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार

छात्रा को धमकी देने मामले में गिरफ्तार आरोपी।

सिरसा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने सिरसा के एक निजी शिक्षण संस्थान की एक छात्रा को मोबाइल फोन पर परेशान करने व धमकी देने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि छात्रा सिरसा के एक निजी शिक्षण संस्थान में बीडीएस की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है।

पीडि़त छात्रा ने सिविल लाइन थाना में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वर्ष 2019 में मोहाली में पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान अंशुल निवासी कसौली, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) से हुई थी। और अब वह सिरसा में बीडीएस की पढ़ाई कर रही है। काफी समय से उसकी अंशुल के साथ कोई बातचीत नहीं हो रही थी । लेकिन अब आरोपी पिछले कुछ समय से बार-बार फोन कर परेशान करने लगा और बात न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

शिकायत के आधार पर महिला अधिवक्ता की उपस्थिति में पीडि़ता का बयान दर्ज किया गया। जांच के दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को कसौली जिला सोलन से गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी पुष्पेंद्र भगौर निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता जयभगवान निवासी सिरसा ने टेलीग्राम ऐप पर अकाउंट के माध्यम से धोखाधड़ी का शिकार होने की शिकायत की थी। आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों से 4,55,000 रुपए निवेश के रूप में ठग लिए। जब शिकायतकर्ता ने पैसे वापस मांगे तो टैक्स के नाम पर 6 लाख और भेजने की मांग की गई, जिससे उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम थाना सिरसा ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने संबंधित बैंक खातों, टेलीग्राम गु्रप और ऑनलाइन पोर्टल के तकनीकी रिकॉर्ड जुटाए। सामने आया कि धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल हुआ एक खाता के नाम पर खोला गया था, जिसे विजय कुमार (पूर्व दिल्ली निवासी) द्वारा संचालित किया जा रहा था। विजय कुमार को पहले गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। जांच और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने विजय कुमार के सहयोगी पुष्पेंद्र भगौर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने जुर्म को स्वीकार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top