
भागलपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एसएसपी कार्यालय के हवाले से सोमवार को बताया कि की बीते 19 जुलाई को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले गणपत कुमार यादव पे०-रेवती प्रसाद यादव सा.-कोला नारायणपुर थाना-जगदीशपुर के द्वारा अभियुक्त छठ्ठु यादव एवं अन्य के खिलाफ जबरन खेत में मिट्टी भरने एवं हाथ में पिस्टल लेकर रंगदारी मांगने के मामले से संबंधित आवेदन दिया गया था।
इस संबंध में जगदीशपुर थाना में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था। उक्त मामले की सत्यापन एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा इस कांड में नामजद सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापामारी किया जा रहा था। इस क्रम में इस कांड के नामजद अभियुक्त छठ्ठु यादव को कोला नारायणपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त छठ्ठु यादव विरूद्ध पूर्व से अन्य मामलों में जगदीशपुर थाना में 07 कांड दर्ज है। पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
