नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहबाद डेयरी इलाके में अपने साथी के साथ मिलकर लूटपाट करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान कपिल उर्फ गढ़ा के रूप में हुई है। आरोपित पिछले करीब 10 माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस इसके साथी हितेश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
हितेश के पास से पुलिस ने लूटा गया टेंपो और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली थी। जांच में पता चला है कि आरोपित के खिलाफ गुरुग्राम सिटी और न्यू अशोक नगर इलाके में पहले से दो मामले दर्ज हैं। इसने अपने साथी हितेश के साथ मिलकर गैस बर्नर से लदा टेंपो लूट लिया था। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर कर रही है।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने बताया कि चार फरवरी 2025 को शाहबाद डेयरी इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने गैस बर्नर से भरा टेंपो लूट लिया था। लोकल पुलिस ने मामले में हितेश को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दूसरा आरोपित कपिल उर्फ गढ़ा फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को 11 अक्टूबर को सूचना मिली कि आरोपित कपिल खेड़ा खुर्द एरिया में आने वाला है। फौरन एक टीम का गठन कर जाल बिछाकर आरोपित को दबोचा।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
