CRIME

आरोपित ने पत्नी और बेटे को मारी गोली

नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर स्थित मूंगा नगर इलाके में शनिवार दोपहर पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने पत्नी को गोली मार दी। वारदात के बाद उसका बेटा मां को बचाने आया तो आरोपित ने उस पर भी गोली चला दी। बाद में आरोपित मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

आनन-फानन में मां रिजवाना परवीन (40) और इनके बेटे अरबाज (17) को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत देखते हुए इनको जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में रिजवाना की हालत गंभीर बनी हुई है। इनके सीने में गोली लगी हुई है। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में क्राइम टीम व एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। टीम को घर से चार खोखे बरामद हुए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित अब्दुल करीम की तलाश शुरू कर दी गई। उसकी तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है।

पुलिस के मुताबिक रिजवाना अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी इलाके में रहती हैं। इनके पति अब्दुल करीम का अपना काम है। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद है। अक्सर इनके बीच झगड़ा होता रहता था। करीब चार माह पूर्व रिजवाना पति को छोड़कर अपने बेटे अरबाज को लेकर मंगा नगर, गली नंबर-1, दयालपुर मायके में आ गई। आरोप है कि शनिवार दोपहर के समय अब्दुल करीम अपनी पत्नी से बातचीत करने उसके मायके पहुंचा। यहां ग्राउंड फ्लोर पर दोनों बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आरोपित ने अचानक पिस्टल निकाली और पत्नी के सीने में गोली मार दी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top