Uttrakhand

लक्सर में नाबालिग को भगाने वाला आरोपित साहिब गिरफ्तार, नाबालिग बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुण्डाखेड़ा खुर्द में आठ जुलाई को एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित साहिब पुत्र शराफत (निवासी नहेन्दपुर सुठारी, लक्सर) को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी और नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपित लगातार ठिकाने बदलकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे लक्सर क्षेत्र से धर दबोचा। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top