
हरिद्वार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायसी-लक्सर मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप से सोमवार तड़के एक युवक द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने के मामले में पुलिस ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम लादपुर निवासी फरमान पुत्र अब्बास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका चालक राहुल 20 जुलाई की शाम करीब पांच बजे वह ट्रैक्टर-ट्रॉली (यूके 17-6827) श्री साईं पेट्रोल पंप पर खड़ा कर गया था। 21 जुलाई की सुबह जब वह वाहन लेने पहुंचे तो ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से गायब मिली।
फरमान ने तत्काल पेट्रोल पंप कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कोतवाली लक्सर में चोरी की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू की। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिनमें एक युवक तड़के करीब तीन बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाता हुआ दिखाई दिया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पहचान कराई, तो आरोपित की पहचान खेड़ी गांव निवासी बिलाल पुत्र एहसान के रूप में हुई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए लक्सर क्षेत्र से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी किया गया वाहन भी खानपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
