CRIME

गुवाहाटी में चोरी का आरोपित गिरफ्तार

चोरी मामले में एक गिरफ्तार

गुवाहाटी, 29 जून (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी महानगर की बशिष्ठ पुलिस की एक टीम ने चोरी मामले में शामिल एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि बशिष्ठ पुलिस थाने की ईजीपीडी टीम ने ब्रिंदाबन पथ (हॉकी स्टेडियम के पास) एक घर में हुई चोरी के मामले मे चोर को गिरफ्तार किया । सोने के गहने और 7,500 रुपये नकद चोरी मामले में पुलिस ने सद्दाम अली (24) को गिरफ्तार किया, जो बाक्सा जिला का रहने वाला है। विश्वसनीय इनपुट के आधार पर बाक्सा के सोनबारी में तलाशी अभियान चलाया गया। गिरफ्तार आरोपित सद्दाम अली के पास से पुलिस ने एसक ने की चेन, एक जोड़ी सोने की बाली, छह सोने की चूड़ियां, 120 चांदी के झुमके और एक आभूषण बैग बरामद किया। पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top