Haryana

पानीपत सीएचसी में डिलीवरी के नाम पर ढाई हजार रिश्वत लेने का आरोप

पानीपत, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत के एक सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ द्वारा डिलीवरी करने के नाम पर ढाई हजार रुपए मांगने का मामला सामने आया है।रुपए न देने पर डिलीवरी न करने की धमकी भी दी। गांव भंडारी के युवक ने इसकी शिकायत जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय मलिक को दी।

उन्होंने शिकायत के आधार पर एसएमओ डा. नरेश राठी के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें डेंटल सर्जन डा. ज्योति कुमारी, नर्सिंग आफिसर कविता देवी व अस्सिटेंट जोगेंद्र सिंह शामिल है।

13 अगस्त को कमेटी ने शिकायतकर्ता व आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। सिविल सर्जन को दी शिकायत में गांव भंडारी निवासी सुरेंद्र ने बताया कि 24 अप्रैल को वह पत्नी को डिलीवरी के लिए मतलौडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गया था। यहां पत्नी को दाखिल किया। नर्सिंग आफिसर सुशीला व सफाई कर्मी पिंकी ने उससे यहां डिलीवरी के लिए 2500 रुपए मांगे। उसे मजबूरी में उन्हें 2200 रुपए देने पड़े। बाकी पैसे उसने डिलीवरी के बाद देने की बात कही। पैसे लेकर इन्होंने डिलीवरी की। वह बाकी के पैसे भी मांगती रहीं लेकिन उसने नहीं दिए। वहीं, दूसरी ओर आरोपी खुद पर लगे आरोपों को निराधार बता रहीं हैं। डा. विजय मलिक ने बताया कि शिकायत के आधार पर कमेटी का गठन किया गया है। शिकायतकर्ता व दोनों आरोपित को 13 अगस्त को जांच के लिए बुलाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top