फतेहपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में एक महिला अपने समधी के साथ तीन लाख नकद व जेवरात लेकर फरार हो गई। शनिवार को महिला की बहू ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
असोथर थाना क्षेत्र के सातोंधरमपुर गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गांव की 50 वर्षीय महिला अपने समधी (पुत्री के ससुर) के साथ फरार हो गई। महिला की बहू सोनम देवी ने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। मेरी सास जाते समय घर से तीन लाख रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये के जेवरात भी साथ ले गई है। हैरानी की बात यह है कि महिला के तीनों बच्चे विवाहित हैं और खुद वह भी दादी बन चुकी है। जब कोई कार्रवाई करने की बात की जाती है तो मेरी सास हम लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती है।
इस मामले से परेशान परिजनाें ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। फिलहाल असोथर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फरार महिला व समधी की तलाश जारी है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
