CRIME

फर्जी दस्तावेज से कार बेचने का आरोपित गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज से कार बेचने का आरोपित हरीश पुलिस गिरफ्त में।

मुरादाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना मूंढापांडे पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार बेचने के आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

मूंढापांडे के खानपुर लक्की निवासी रूबी पत्नी शहबाज ने एक साल पहले मूंढापांडे थाना में नियामतपुर इकरोटिया निवासी सुबहान को अपनी कार किराए पर चलाने के लिए दी थी। आरोप है कि सुबहान गाजियाबाद निवासी नावेद व हरीश के साथ मिलकर कार गायब कर दी थी।

मूंढापांडे थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा थानाक्षेत्र के राजीव नगर निवासी हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में बताया कि उसने और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार दिल्ली में बेच दी थी। सोमवार दोपहर पुलिस ने मामले में आरोपित हरीश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top