Uttrakhand

एक साल से फरार चल रहा लूट का आरोपित गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । दुकान में तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने के फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 में कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम पंजनहेडी स्थित एक दुकान में तमंचे से फायरिंग कर दुकानदार से लगभग 60 हजार रुपये नगद व 3 सोने की चैन लूट ली थी। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। 12 अगस्त 24 को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घटना में शामिल एक बदमाश मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही अन्य आरोपितों की भी पुलिस गिरफ्तारी कर चुकी थी। बावजूद इसके एक आरोपित मोहित निवासी महराज नगर जानसठ थाना भोपा मुजफ्फरनगर लगातार फरार चल रहा था। फरार आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित को गुरुकुल कांगडी अण्डर पास से गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top