
फरीदाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । छात्र को डरा धमकाकर 35 लाख रुपये की जबरन वसुूली के मामलें में क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राजपाल निवासी भगत सिंह कालोनी ने थाना शहर बल्लभगढ़ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके भतीजे की एक लड़के के साथ स्कूल में धक्का मुक्की हो गई थी। जिसके बाद उस लड़के ने अपने साथी हर्ष ठाकुर व अमन के साथ उसके भतीजे से झगड़ा सुलझाने के नाम पर पैसे मांगने शुरु कर दिए तथा पैसे न देने पर उसे डराने धमकाने लगे। जिस पर उसके भतीजे ने दवाब में आकर अपने घर की अलमारी में रखे 35 लाख रुपये निकालकर अलग- अलग समय पर उस लड़के, अमन व हर्ष को दे दिये। शिकायत पर थाना शहर बल्लबगड़ में जबरन वसूली से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामलें में कार्रवाई करते हुए अमन (19) निवासी भीकम कॉलोनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
