
फिरोजाबाद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने रविवार को महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध कार्यवाही की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना प्रभारी रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर थे। पुलिस टीम को सूचना मिली कि महिला सम्बन्धी अपराध में वांछित एक अभियुक्त नींबू वाला बाग के पास है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम आर्यन गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी गली न0 14 एकतानगर थाना रसूलपुर बताया है।
थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त पर महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इस मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
