Chhattisgarh

बलरामपुर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

बलरामपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चौकी वाड्रफनगर (थाना बसंतपुर) पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ह।

वाड्रफनगर पुलिस ने आज मंगलवार काे बताया कि पीड़िता ने 6 अक्टूबर को अपने पिता के साथ चौकी वाड्रफनगर पहुंचकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में बताया कि 10 जुलाई को आरोपित शिवराम अगरिया (27 वर्ष), निवासी शिवरी, चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर ने उसे अंबिकापुर घूमाने के बहाने अपने साथ ले गया।

घूमने के बाद आरोपित पीड़िता को अपने नए घर में ले गया, जहां उसने शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित उसे अपने साथ नागपुर ले गया और वहां भी शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपित ने इनकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता की रिपोर्ट पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपित शिवराम अगरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित को आज मंगलवार काे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top