
बिजनौर,25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बिजनाैर जिले के थाना क्षेत्र चांदपुर पुलिस ने साेमवार काे भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान नोमान निवासी गांव कमालपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर के रूप में हुई है |
उपनिरीक्षक सुभाष चौधरी ने बताया कि अभियुक्त नौमान ने बताया कि साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने व आम जनता में घृणा व द्वेष भावना को बढ़ावा देने के इरादे से जनता के लोगों को अलग अलग-दाे नम्बरों पर भड़काऊ पोस्ट किया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक पारदर्शी डिब्बे में एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।———–
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
