
धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी पुलिस ने धान चोरी के एक प्रकरण का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर की रात आरएल एग्रोटेक, नया बस स्टैंड के पीछे स्थित पीड़ित विजय लालवानी के धान गोदाम से अज्ञात व्यक्तियों ने 11 कट्टा (लगभग 40 किलो प्रति कट्टा) आर.बी. धान, जिसकी कीमत लगभग 12 हजार रुपये है, चोरी कर ली थी।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर पतासाजी की। जांच के दौरान सूचना मिली कि सोरिद नगर सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति धान बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध हर्ष मानिकपुरी ( 22 वर्ष), निवासी बठेना वार्ड धमतरी को पकड़ा।
थाने में पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथी दुष्यंत साहू (स्टेशनपारा, धमतरी) के साथ मिलकर गोदाम की खिड़की की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया और 11 बोरी धान चोरी कर अपने ई-रिक्शा में भरकर सोरिद नगर सब्जी मंडी के पास छिपा दिया था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया धान, ई-रिक्शा और एक आईफोन (मॉडल 16 प्रो) जब्त कर लिया। आरोपित के विरुद्ध अपराध सिद्ध होने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस द्वारा जब्त सामग्री: 11 बोरी आरबी धान (कीमत लगभग 12 हजार), आईफोन 16 प्रो मोबाइल (कीमत लगभग एक लाख), ई-रिक्शा क्रमांक (कीमत लगभग तीन लाख), कुल जब्त माल की कीमत चार लाख 12 हजार रुपये है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा