Uttrakhand

पत्नी की हत्या का आरोपित पहुंचा जेल

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने  गिरफ्तार कर भेजा जेल

उत्तरकाशी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बयाणा गांव में आरोपी पति विष्णु सिंह चौहान को मनेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने प्रकरण में कड़ी कार्रवाई व आरोकपित की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए । पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल के नेतृत्व में पुलिस ने गत रात्रि को ही आरोपित विष्णु चौहान को बयाणा गांव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोवपित विष्णु ने बताया कि उसका पत्नी वर्षा के साथ अक्सर खेतीबाड़ी, आर्थिक तंगी व छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था, कल भी उनके बीच आपसी झड़प हो गयी थी, आपस में हाथापाई के दौरान उसने पत्नी के सिर पर दरांती मारी व दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसे शौचालय में रखकर फरार हो गया था।

वर्षा के मायके केलशु घाटी के लोगों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। वर्षा की मौत के बाद केलशु घाटी समेत क्षेत्र अन्य क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे लोगों ने धरना देकर जमकर हंगामा किया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई तेजी से की गई। हालांकि जिला अस्पताल की ओर से पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर दी गई थी।

इस दौरान मनीष रावत, ग्राम प्रधान नाल्ड रजनेश, पुष्पा चौहान,पवित्रता राणा, समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं हैं।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top