CRIME

बांकुड़ा में तृणमूल नेता की हत्या का आरोपित सिलीगुड़ी से गिरफ्तार

आरोपित को अपने साथ ले जाती पुलिस

सिलीगुड़ी , 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने बांकुड़ा के तृणमूल नेता सिकंदर खान की हत्या के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम बापी खान है। उसे सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने मंगलवार देर रात गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद फूलबाड़ी इलाके में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने 12 अगस्त को बांकुड़ा में तृणमूल नेता सिकंदर खान की हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे राज्य में सनसनी फैल गई थी। हालांकि जांच के दौरान कई लोगों के नाम सामने आए, लेकिन मुख्य आरोपित बापी खान फरार था। पुलिस आरोपित को सिलीगुड़ी संलग्न इलाके से गिरफ्तार करने में सफल रही।

पुलिस ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर बांकुड़ा ले जाया जाएगा। हत्या के पीछे क्या कारण थे और इसमें और कौन-कौन शामिल है, यह जानने के लिए उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top