मुंबई, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । पालघर के तारापुर में हुए हत्या के सनसनीखेज मामले में पालघर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया। 3 सितंबर 2025 की सुबह परनाली स्थित बालाजी कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में हरिश सुखाडिया (30) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तारापुर पुलिस थाने में 4 सितंबर को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के निर्देशन में स्थानीय अपराध शाखा और तारापुर पुलिस की टीम ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में लगातार छानबीन की। तकनीकी जानकारी और खबरियों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गुजरात के वापी से आरोपी सुरेंद्र चंद्र सिंह (34) और रेखा दुर्गादास वैष्णव (25) को गिरफ्तार किया। दोनों मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों ने प्रेम संबंधों के विवाद के चलते हत्या करने की बात कबूल की।
इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटिल, उपनिरीक्षक रोहित खोत, गोरखनाथ राठौड़, राजेश वाघ, सुनील नलावडे और अन्य अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। मामले की आगे की जांच तारापुर पुलिस थाने के सपोनि निवास कणसे कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
