Maharashtra

बांद्रा में फ्रांसीसी महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपित गिरफ्तार

मुंबई, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुंबई के खार इलाके में 27 वर्षीय फ्रांसीसी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को पुलिस ने धारावी से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन जांच खार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीडि़त फ्रांसीसी महिला मुंबई में स्थित फ्रांसीसी दूतावास में कार्यरत हैं। पीडि़त महिला 8 नवंबर को बांद्रा के पाली हिल इलाके में अपनी मित्र से मिलने आई थी। वहां से अपने आवास पर लौटते समय वह खार (पश्चिम) इलाके में कुछ देर के लिए रुकी थी। उसी समय एक अजनबी बाइक सवार अचानक उसके पास रुका और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। इस मामले की शिकायत पीडि़ता ने अगले दिन खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत मिलने पर, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया। पीडि़ता के विदेशी नागरिक होने के कारण मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, खार पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया और जाँच में तेजी लाई। जाँच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से पुलिस ने 25 वर्षीय सुनील वाघेला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव