Uttrakhand

मासूम से छेड़छाड़ का आरोपित गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र

हरिद्वार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पांच वर्षीय मासूम से छेड़छाड़ के मामले में कोतवाली लक्सर पुलिस ने 65 वर्षीय आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने उसे जेल में दिया है।

घटना 21 सितंबर की है। कोतवाली लक्सर में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि राजकुमार पुत्र बिनारसी ने उसकी 5 वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की तत्काल जांच कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित कर जांच उपनिरीक्षक दीपक चौधरी व महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी को सौंपी और आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top