
दुमका, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दस वर्षीया किशोरी से छेड़खानी का आरोपित को पुलिस रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल लड़की की मां ने थाने में लिखित आवेदन में बताया कि उसकी बेटी नज़दीक के गांव में अपने मामा के घर गई थी। उस वक्त मामा के घर पर कोई नहीं था। सभी अपने अपने काम से बाहर गए थे। वह अकेले घर पर थी तभी अचानक उस गांव का चुन्नू हेम्ब्रम पहुंचा और छेड़छाड़ करने लगा। वह उस किशोरी के साथ गलत काम करने का भी प्रयास किया। यह संयोग था कि उसी वक्त घर के बगल की एक लड़की वहां पहुंच गई और यह दृश्य देख चिल्लाना शुरू कर दिया। चुन्नू किशोरी को छोड़ तेज़ी से भाग निकला। पीड़िता की मां की सूचना पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने गम्भीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित चुन्नू हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
