
मुरादाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में थाना नागफनी पुलिस ने नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म मामले में
आरोपित युवक काे सोमवार गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
सदर कोतवाली सर्किल की क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने बताया कि थाना नागफनी क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी
कि उसकी दो बेटियां हैं। बेटियाें पर दसवां घाट निवासी अमरीश बुरी नजर रखता था। बीती 11 अगस्त को वह 14 साल की बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। इस मामले में उसने आरोपित की मौसी रनवीर और अमरीश के बड़े भाई आकाश से शिकायत की। इस पर दोनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे। धमकी देने के बाद आरोपी के परिवार ने उसे भगा दिया। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर किशोरी को बरामद करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र से किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएं पुलिस ने बढ़ाईं।
सीओ ने बताया आज नागफनी थाना के उप निरीक्षक विष्णु कुमार और अजीत सिंह की टीम ने आरोपित अमरीश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपित काे जेल भेज दिया गया है।
—————–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
