CRIME

महंथ हत्याकांड के आरोपित ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण

महंथ श्याम नारायण स्वामी का फाइल फोटो

डेहरी आन सोन, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डेहरी नगर थाना क्षेत्र के गाँधी नगर स्थित श्री विजय राघव मंदिर के महंथ श्याम नरायण स्वामी की हत्याकांड का आरोपित पुजारी सुभाष चौबे ने अनुमंडल न्यायिक दंडधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया हैl

एसपी रौशन कुमार के अनुसार गत आठ अगस्त क़ो महंथ की हत्या के बाद से ही फरार थाl तभी से पुलिस उसके गिरफ्तारी क़ो संभावित ठिकानो पर छापेमारी कर रही थीl

उन्होंने बताया कि पुलिस उसे रिमांड पर ले पूछताछ करेगीl ताकि हत्या के कारणों का पता लग सके l

गौरतलब है कि गत आठ अगस्त क़ो पुजारी सुभाष ने ईंट से सिर पर मार किया जख़्मी कर दिया था l इलाज को नारायण मेडिकल अस्पताल में उनकी मौत हो गई थीl

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top