
बलरामपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आदतन चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित नीरज सिंह (22 वर्ष), निवासी परसागुडी, राजपुर, को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपित के खिलाफ पहले से भी चोरी के दो प्रकरण दर्ज हैं।
राजपुर पुलिस ने बताया कि, घटना 16 अक्टूबर की भोर करीब 4 बजे की है। राजपुर खाड़पारा निवासी 60 वर्षीय बेचनी बाई पति बनारसी जब नींद से जागीं, तो उन्होंने देखा कि उनके घर के अंदर से एक युवक छत की ओर भाग रहा है। बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया “चोर-चोर!” जिसके बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और आरोपित को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नीरज सिंह खिड़की के सहारे छत पर चढ़ा और सीढ़ी से नीचे उतरकर घर में दाखिल हुआ। उसने अलमारी तोड़कर 4500 रुपये नगद, सोने के रंग का बाजारू मंगलसूत्र और झुमका (कुल कीमत लगभग 5500 रुपये) चोरी कर लिए।
पूछताछ में आरोपित ने न केवल इस चोरी को स्वीकार किया बल्कि उसी रात राजपुर के खुटनपारा इलाके में राजेंद्र सोनी के घर और दुकान का ताला तोड़कर कुरकुरे और बिस्कुट जैसी किराना सामग्री चोरी करने की बात भी कबूली। पुलिस ने आरोपी के पास से 500 रुपये नकद और चोरी का माल बरामद किया। राजपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपित को अपराध क्रमांक 232/2025, धारा 331(4), 305(7) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपित नीरज सिंह के खिलाफ पहले भी चोरी के
अपराध क्रमांक 31/2021 धारा 457, 380 भादवि
अपराध क्रमांक 162/2023 धारा 457, 380 भादवि दो मामले दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि, राजपुर पुलिस की सतर्कता और जनता की सजगता के चलते एक आदतन चोर फिर सलाखों के पीछे पहुंच गया है। यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि अपराध चाहे छोटा हो या बड़ा, पुलिस की पकड़ से कोई नहीं बच सकता।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
