Haryana

अपडेट– गुरुग्राम में ड्राइविंग स्टंट करने का आरोपी काबू

शराब पीकर गाड़ी चलने का आरोपी

आरोपी ने तीन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया, एक व्यक्ति को घायल किया

गुरुग्राम, 29 जून (Udaipur Kiran) । रविवार को शराब पीकर खतरनाक ड्राईविंग करके एक व्यक्ति को घायल व सड़क के किनारे खड़े कई वाहनों को एक युवक ने नुकसान पहुंचाया। शिकायत के कुछ घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। उसके कब्जा से वारदात में प्रयोग गाड़ी भी बरामद की गई है।

बता दें कि रविवार को थाना पालम विहार गुरुग्राम की पुलिस को एक सूचना नजदीक कम्युनिटी सेंटर गांव मोलाहेड़ा सेक्टर-22 से मिली। शिकायत में कहा गया कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी चालक द्वारा रोड पर खड़ी गाडियों में टक्कर मार दी गई है और एक व्यक्ति को चोट पहुंचाई है। इस सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वह देखा कि तीन गाड़ियां (क्रेटा, वैगनआर व किया) तथा एक बाइक क्षतिग्रस्त है। एक युवक दुर्घटना में घायल हुआ मिला, जिसे ईलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया। इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई दो गाड़ियां (क्रेटा व वैगनआर) एक ही व्यक्ति की है, जिसकी शिकायत पर थाना पालम विहार में केस दर्ज किया गया है। घटनास्थल से ही आरोपी गाड़ी चालक को उसकी गाड़ी स्कॉर्पियो सहित काबू किया गया।

आरोपी की पहचान विशाल निवासी गांव मोलाहेड़ा गुरुग्राम के रूप में हुई है।

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गाड़ी चालक ने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी, जिसके कारण आरोपी नियंत्रण खो बैठा।उसने गाड़ी से एक व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। तीन गाड़ियों वाई एक बाइक को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top