CRIME

गैर इरादतन हत्या का आरोपित गिरफ्तार

गिरफ़्तार आरोपित

फिरोजाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने शुक्रवार को गैर इरादतन हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

थाना सिरसागंज के बलवीर कोल्ड स्टोर कस्बा सिरसागंज पर 23 अक्तूबर को हुए विवाद में राहुल पुत्र चन्द्रशेखर राय निवासी ग्राम बगुलिया थाना अलौली गोरियामी जिला खगडिया बिहार को धक्का मार दिया था। जमीन पर गिर जाने से राहुल की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक राहुल के परिजन उमेश सदा पुत्र चुन्नीलाल निवासी ग्राम बगुलिया थाना अलौली गोरियामी जिला खगडिया बिहार की तहरीर पर मुकलेश उर्फ मुकेश पुत्र शुक्कन पासवान निवासी मधूपुर थाना अलौली जिला खगडिया बिहार के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में वांछित अभियुक्त मुकलेश उर्फ मुकेश फरार था। जिसकी तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को पुलिस टीम ने नामजद आरोपित मुकलेश उर्फ मुकेश को पैगू रोड एनएच 19 ओवरब्रिज के पास शिकोहाबाद की तरफ सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया है। इसके विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top