
मीरजापुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के अहुगीकला गांव में हुए मारपीट प्रकरण में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद पुलिस ने एक आरोपित को शुक्रवार दाेपहर बाद गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक नंदलाल की पत्नी आरती देवी की तहरीर पर गांव के चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर में कहा गया था कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद के दौरान आरोपिताें ने उनके पति की पिटाई की थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार दोपहर काे अहुगीकला निवासी आशीष को हथेडा गुलाब तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमे में नामजद शेष तीन आरोपिताें की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा