
नवादा,16 जून (Udaipur Kiran) । जिले में रूपौ थाने के मानसागर पटोरी गांव के निवासी पुलिसकर्मी राकेश कुमार के पुलिस अभिरक्षण से भगाने के बावजूद उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं किए जाने से आम नागरिकों में रोष व्याप्त हो गया है। रूपों के थाना प्रभारी पर नशे में धूत सिपाही को भागने का आरोप लगाते हुए सोमवार को समाजसेवी सुमन कुमार ने एसपी से उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की गई।
रूपौ थाने के सहायक अवर निरीक्षक गौतम पासवान ने रूपौ थाना कांड संख्या 71 / 25 में बयां किया है कि 17 अप्रैल 2025 को थाना अध्यक्ष ने कहा कि मानसागर पटोरी गांव के राकेश कुमार को नशे की हालत में नावाडीह गांव में गाली गलौज करते हुए गिरफ्तार किया गया है। रूपौ थाने का ब्रेथएनालाइजर मशीन खराब होने के कारण आप इसे ले जाकर रोह
थाने में जांच कर कार्रवाई करें ।सूचक का यह भी कहना है कि रास्ते में ही कनोलिया गांव के पास गाड़ी में साथ रहे गृह रक्षक सरगुक प्रसाद को छाती में एक मुक्का मार कर गाड़ी से कूद कर शराब के नशे में दूध राकेश कुमार भाग गया। पीछा किया लेकिन पकड़ा नही जा सका।
राकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस बल में पदस्थापित है । लेकिन आज तक उसकी गिरफ्तारी के लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। बिहार के मुख्यमंत्री शराबबंदी को धत्ता बताने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आदेश दे रखा है। बिहार के पुलिस महानिदेशक ने भी शराबबंदी का विरोध करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी किया है ।बावजूद पुलिस बल में कार्यरत राकेश कुमार के विरुद्ध केवल प्राथमिक दर्ज कर रूपौ थाने में खानापूर्ति की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
