CRIME

जमीन में गडा धन बता कर लाखों रुपए ऐंठने के आरोपित गिरफ्तार

आगरा में टप्पेबाज गिरफ्तार

आगरा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगरा में थाना डौकी पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में, घर में जमीन से नकली सोने की धातु से भरा कलश निकाल कर, भोली भाली महिला से लाखों रुपए ऐंठने के आरोपी शातिर टप्पे बाज को पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्त के पास से ठगी के करीब 3 लाख रुपए नकद, पांच मोबाइल, पीली धातु की लड़ियां और तार और एक काला जादू की किताब बरामद की गई।

शनिवार को वादिया सुमन द्वारा थाना डौकी पर तहरीर देखकर आरोप लगाया कि एक व्यक्ति रितेश द्वारा उन्हें बहकावे में लेकर घर में सोने चांदी का दबा हुआ कलश बताया और बीते एक जून को घर में पूजा पाठ कर जमीन से एक सोने की पीली लड़ियों से भरा एक कलश निकला जिसे रितेश ने सोने का बताकर झांसा देकर 16 लाख रूपये ऐंठ लिए। बाद में जांच कराए जाने पर यह लड़ियां नकली और पीतल की निकली। रितेश पर दबाव बनाने पर इसने आठ लाख वापस कर दिए लेकिन शेष रुपयों को लेकर रितेश चंपत हो गया।

वादिया की तहरीर पर थाना डौकी पर रितेश पुत्र राम शंकर ग्राम जयनगर थाना डौकी जनपद आगरा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर, पुलिस द्वारा सर्वेलेंस टीम का सहारा लेकर अभियुक्त रितेश को जयनगर गांव के बाहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में रितेश ने बताया कि पिछले 5 सालों से इसी तरह भोले वाले लोगों को गुमराह कर काला जादू का झूठा सहारा लेकर उनसे धोखाधड़ी से रुपए लेता रहा है।

थाना अध्यक्ष डौकी योगेश कुमार द्वारा बताया गया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई और पूछताछ की गई है।अभियुक्त के कब्जे से ठगी के करीब 3 लाख रुपए नकद, पांच मोबाइल, पीली धातु की लड़ियां और तार और एक काला जादू की किताब बरामद किये गये हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay

Most Popular

To Top