पन्ना, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पन्ना पुलिस ने व्यापारिक धोखाधड़ी के एक मामले में राजधानी भोपाल से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले मे फरियादिका द्वारा थाना अमानगंज में एक लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें बताया गया कि वह निर्मल फ्रूड इंडस्ट्रीज़ ग्राम द्वारी, तहसील अमानगंज, जिला पन्ना के नाम से आटा उत्पादन का कार्य करती हैं। उन्होंने सोनी इंटरप्राइजेस भोपाल (प्रो. मोग्ली सोनी) से अनुबंध के तहत दिनांक 17 जून 2024 को 500 बैग आटा (कीमत 3,45,000) ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजा था। अनुबंध के अनुसार भुगतान 7 दिन में किया जाना था, परंतु आरोपी ने माल प्राप्त करने के बाद भुगतान नहीं किया और फरार हो गया।
फरियादिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना अमानगंज में भारतीय न्याय संहिता के तहत धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया। मामले मे पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा थोटा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप आरोपी मोग्ली सोनी पुत्र गोविंद सोनी उम्र 30 साल निवासी सेक्टर नम्बर बी/2/51 साकेत नगर डीआरएम रोड हुजुर भोपाल को भोपाल से गिरफ्तार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
