Haryana

हिसार : रेलवे अधिकारी बनकर पांच लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

हिसार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन पुलिस ने ठगी के एक गंभीर मामले में आरोपी को उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित गांधी नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामले में जांच अधिकारी एएसआई अंजू बाला ने मंगलवार काे बताया कि इस संबंध में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय परिसर की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी।​ शिकायत के अनुसार आरोपी ने स्वयं को रेलवे अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी दिलाने और विवाह करने का झांसा दिया। अप्रैल से मई 2024 के बीच आरोपी ने पीड़िता से लगभग पांच लाख रुपये की ठगी की। जब पीड़िता ने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपी ने उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और गंभीर धमकियां दीं। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया गया। सघन जांच एवं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी उन्नाव के गांधी नगर निवासी धीरेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि विस्तृत पूछताछ कर ठगी की राशि की बरामदगी, अपराध में प्रयुक्त तरीकों का खुलासा तथा अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान की जा सके।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top