रोहतक, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस आर्म लाइसेंस बनाने के नाम पर एक युवक से चार लाख रूपये की ठगी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। शहर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गांव डोभ निवासी अंकित ने बताया कि वह गाडी को किराये पर चलाने का काम करता है। अंकित अपनी गाडी की सर्विस करवाने के लिये मीनू की एजेंसी पर आता जाता रहता था। मई 2024 मे मीनू ने अपने दोस्त नवीन को अंकित से मिलवाया।
मीनू ने अंकित को बताया कि नवीन आर्म लाइसेंस बनवाता है। अंकित ने उनकी बातो मे आकर अपना व अपने भतीजे के का आर्म लाइसेंस बनवाने बारे बात की। अंकित ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन मे कुल 4 लाख रुपये नवीन के पास ट्रांसफर कर दिये। नवीन ने अंकित के नाम की एक फर्जी आर्म्स लाइसेंस की फोटोकॉपी अंकित को दी। नवीन ने अंकित को कहा कि वह जल्द ही आर्म लाइसेंस को ऑनलाइन करवा देगा। पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए आरोपी नवीन निवासी गांव आसन को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
———-
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
