
पौड़ी गढ़वाल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विदेश में नौकरी दिलाने नाम 2.20 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट से धर दबोचा। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक पाबौ निवासी अनूप चौहान ने 6 अगस्त 2024 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि कुलदीप रावत निवासी पौड़ी ने विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर उसके एवं उनके एक मित्र से 2,20,000 ठग लिए और अर्मेनिया (विदेश) बुलाकर वहां से गायब हो गया।
जिस सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कुलदीप सिंह रावत वर्तमान में विदेश (अर्मेनिया) में रह रहा था। विवेचक द्वारा उसकी की गिरफ्तारी लिए न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लुक आउट नोटिस जारी कराया गया। पुलिस टीम ने लगातार सर्विलांस एवं इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर अभियुक्त की गतिविधियों पर पैनी निगरानी बनाए रखी। लगातार कई महीनों की सटीक ट्रैकिंग और तकनीकी मॉनिटरिंग सोमवार को पौड़ी पुलिस टीम ने आरोपी को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (राजस्थान) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, बारू दत्त शर्मा शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
