
रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । साइबर थाना की पुलिस ने एक महिला के बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से 1.88 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी बिहार के वैशाली से हुई़। गिरफ्तार युवक पीड़ित का किरायेदार ही निकला, जिसने चालाकी से मोबाइल फोन से मूल सिम निकाल कर ब्लैक सिम डाल दिया और रुपये की निकासी कर ली।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने मंगलवार को बताया कि पुंदाग ओपी क्षेत्र के दीपाटोली निवासी अनिमा तिग्गा ने 21 जून 2025 को साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें बताया था कि दो जून से 15 जून 2025 के बीच पीएनबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई और पीएनबी क्रेडिट कार्ड से कुल 1,88,570 की किसी ने निकासी की है। जांच के क्रम में पता चला कि आरोपित महिला का किरायेदार अभिषेक कुमार (21) है, जो वैशाली के महुआ थाना के सदापुर वार्ड नंबर-15 का रहने वाला है। उसने ही महिला के मोबाइल फोन से धोखे से सिम निकाल लिया और ब्लैंक सिम डाल दिया था। इसी मूल सिम का उपयोग कर यूपीआई खाता बनाया। उसके बाद विभिन्न कॉमन सर्विस प्रोफाडर (सीएसपी) संचालकों के स्कैनर के माध्यम से रकम निकाल ली। पूरी जानकारी होने के बाद इंस्पेक्टर राहुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपित अभिषेक कुमार को वैशाली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
