Haryana

जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख की ठगी का आरोपित काबू

कैथल पुलिस द्वारा पकड़ा गया आराेपी

कैथल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख रुपये की ठगी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने एक आरोपित को काबू किया है, जिसे बुधवार को अदालत में पेश करने के बाद पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर खुद को जमीन मालिक बताकर यह षड्यंत्र रचा था।

पुलिस टीम ने आरोपित पंजाब के समाना निवासी सिमरनजीत को गिरफ्तार किया। सिमरनजीत ने डीलर कर्मजीत, जोगिंद्र व अन्य के साथ मिलकर सौदा तय किया था। वह जमीन मालिक कमलजीत बनकर सामने आया और उसी नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया हुआ था।

गांव डयोढखेड़ी निवासी शीशपाल व जोगिंद्र ने शिकायत दी थी कि वे जमीन खरीदना चाहते थे। उनकी मुलाकात खेड़ी निगरा (पटियाला, पंजाब) निवासी डीलर कर्मजीत, समाना निवासी जोगिंद्र सिंह व अंग्रेज सिंह से हुई। उन्होंने शादीपुर (गुहला) में 50 कनाल 15 मरले भूमि दिखाई, जो शिकायतकर्ताओं को पसंद आ गई। इसके बाद उन्हें पलौंदिया (पटियाला) निवासी अमरजीत सिंह और कमलजीत सिंह के रूप में पेश किया गया। सौदा 37 लाख 75 हजार रुपये प्रति एकड़ पर तय हुआ। 12 मार्च को 60 लाख रुपये बयाना देकर इकरारनामा करवा दिया गया। इसके बाद 21 अप्रैल को 20 लाख रुपये और दे दिए गए तथा 22 मई को रजिस्ट्री की तारीख रखी गई। लेकिन उस दिन आरोपी रजिस्ट्री करवाने तहसील गुहला नहीं पहुंचे। जब पीड़ित शादीपुर गांव पहुंचे तो पता चला कि यह पूरी धोखाधड़ी का षड्यंत्र था और जिनसे मिलवाया गया था, वे भी असली अमरजीत और कमलजीत नहीं थे। इस संबंध में गुहला थाना में केस दर्ज किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top