Madhya Pradesh

अनूपपुर: पुलिस लाइन से केबल चोरी का आरोपी भेजा गया जेल, 40 मीटर केबल बरामद

केबल चोरी का आरोपी

अनूपपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस अंतर्गत पुलिस लाइन से बिजली केबल चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया 40 मीटर इलेक्ट्रिक केबल और वारदात में इस्तेमाल किया गया प्लास बरामद किया है।

घटना अनूपपुर पुलिस लाइन स्थित आवासीय क्वार्टरों में पानी की सप्लाई के लिए लगे विद्युत मोटर से संबंधित है। राजेश पाल निवासी पुलिस कॉलोनी, पुलिस लाइन, ने 3 नवंबर 2025 को कोतवाली अनूपपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पंप हाउस से कुएं में लगी मोटर का लगभग 40 मीटर इलेक्ट्रिक केबल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर कोतवाली अनूपपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने मानपुर, अनूपपुर निवासी 28 वर्षीय सियासरण कोल को गिरफ्तार कर चोरी किया गया 40 मीटर इलेक्ट्रिक केबल, जिसकी अनुमानित कीमत 2000 रुपये है, और तार काटने में प्रयुक्त लोहे का प्लास जब्त किया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला