Assam

वशिष्ठ में हुए नृशंस हत्या का आरोपित गिरफ्तार

असमः राजधानी गुवाहाटी के वशिष्ठ में हुए नृशंस हत्याकांड का गिरफ्तार आरोपित

गुवाहाटी, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी गुवाहाटी के वशिष्ठ थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी मृणाल डेका ने रविवार काे बताया कि बीते 25 जुलाई को हुई हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात पड़ोसी राज्य मेघालय के जोवाई में अभियान चलाकर फिडालिंग धर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने लकड़ी के टुकड़े से आसाम कांटा के 5 नंबर गली में मेथिओ लिंडू नामक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या की थी। मेघालय के जयंतिया हिल्स निवासी मेथिओ लिंडू पेशे से चालक था। बीते 25 जुलाई की रात शराब पीकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।

विवाद के चलते फिडालिंग धर ने मेथिओ लिंडू को लकड़ी के टुकड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दिया। आरोपित फिडालिंग धर भी पेशे से चालक है। घटना को अंजाम देने के बाद आऱोपित फरार हो गया था। घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी।—————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top