

फिरोजाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना रसूलपुर मिशन शक्ति पुलिस टीम ने रविवार देर रात नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त को मुठभेड में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 12 अक्टूबर को थाना रसूलपुर पर एक मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें अभियुक्त संतोष पुत्र लालसिंह निवासी ओमनगर कालौनी थाना लाइनपार पर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप था। यह मुकदमा पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीमों का गठन किया गए।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार रविवार देर रात मिशन शक्ति टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त फतेहाबाद रोड पर जंगलों में छुपे-छुपाये घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीमों ने दबिश दी तो एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की गयी जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान वांछित अभियुक्त संतोष के रुप में हुई है। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर,01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
