
मीरजापुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के चुनार थाना क्षेत्र में बीते दिनाें मारपीट कर एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आराेपित काे पुलिस ने शुक्रवार काे धर दबाेचा।
उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 2 अक्टूबर को रैपुरिया निवासी किशन साहनी ने थाना चुनार में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि नामजद आरोपितों ने उसके पिता की मारपीट कर हत्या कर दी है। इस पर थाना चुनार में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रैपुरिया निवासी गोपी को गिरफ्तार कर लिया। अग्रिम विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उपनिरीक्षक ने बताया कि इस मामले में और लाेग भी आरापित है शीघ्र उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
