
धमतरी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नशे में कार चलाते हुए कई ग्रामीणों को ठोकर मारने वाले आरोपित चालक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं (गैर इरादतन हत्या) में जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छह अक्टूबर को ग्राम भटगांव रोड पर शाम सात बजे सड़क किनारे संचालित दीदी की रसोई के सामने कार चालक सूर्यदेव अग्रवाल 36 वर्ष ग्राम खुंदनी, थाना गुरूर व हाल निवासी रत्नाबांधा रोड धमतरी अपने कार को नशे में धुत होकर चलाते हुए सड़क किनारे खड़े व्यक्ति कांशीराम साहू 50 वर्ष पुत्र धमकराम साहू ग्राम पेंडरवानी निवासी, जिला बालोद को ठोकर मार दी। जिससे कांशीराम साहू कार में फंस गया था, यह जानते हुए भी कार चालक ने वाहन को नहीं रोका और करीब 500 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल होकर तड़पते हुए कांशीराम सड़क पर गिरा। इसके बाद आरोपित वाहन चालक ने घटनास्थल से भागने के प्रयास में भटगांव चौक से गोकुलपुर मार्ग की ओर जाते हुए देवांगन वस्त्रालय के सामने जीवनलाल चंद्राकर 53 वर्ष, केलाबाड़ी के पास सायकल सवार घनश्याम नेताम को भी ठोकर मारकर घायल कर दिया।
घटना के बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने कांशीराम साहू को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित चालक सूर्यदेव अग्रवाल को आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित चालक को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
