
पानीपत, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने के एक आरोपी को गांव उझा गेट पर चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को रविवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर उझा गेट पर घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान कुरूक्षेत्र पीपली निवासी आमिर खान पुत्र मेहरबान के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 8 मई को पानीपत पुराना बस अडडा परिसर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में इंद्रा कॉलोनी निवासी आशीष की शिकायत पर मामला दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी आमिर खान को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
