Haryana

पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

पुलिस हिरासत में अवैध हथियार रखने वाला आरोपी

पानीपत, 19 सितंबर (हि.स )। पानीपत पुलिस टीम ने समालखा के पट्टीकल्याणा गांव के अड्‌डे पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी एक टीम गुरुवार रात को गश्त के दौरान पट्टीकल्याणा गांव के नजदीक मौजद थी। टीम को तभी सूचना मिली की ग्रे रंग की टी-शर्ट व काले रंगी की लोवर पहने एक युवक पट्टीकल्याणा गांव के अडडे की तरफ आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। कुछ देर पश्चात गांव की और से एक युवक अड्डे की और आता दिखाई दिया।

पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान पट्टीकल्याणा निवासी चक्षु पुत्र जनेश्वर के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई लोवर की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। पूछताछ में आरोपी चक्षु ने पुलिस को बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। वह करीब एक साल पहले यूपी के मोदी नगर गया था।

वहां पार्क में मिले अमित नाम के एक लड़के से उक्त देसी पिस्तौल 14 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। गुरुवार को वह पिस्तौल को लेकर गांव में घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी चक्षु को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top